गौ माता को रेडियम बेल्ट पहनाने की पहल – सड़क सुरक्षा में कबीरधाम पुलिस का मानवीय प्रयास

कबीरधाम पुलिस ने सड़क सुरक्षा और जनहित की दिशा में एक अभिनव और संवेदनशील पहल की है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी श्री कृष्णा चन्द्राकार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर बैठी अथवा अचानक सड़क पार करने वाली गौ माता को रेडियम बेल्ट पहनाने की व्यवस्था की गई है। इस मुहिम का उद्देश्य रात के समय या कम रोशनी में मवेशियों को दूर से ही दिखाई देना सुनिश्चित करना है, ताकि वाहन चालक समय रहते सावधान हो सकें और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। अक्सर देखा गया है कि हाईवे या मुख्य मार्गों पर अचानक मवेशियों के आ जाने से वाहन चालक नियंत्रण खो बैठते हैं और गंभीर हादसे हो जाते हैं। इस स्थिति को रोकने के लिए यह एक छोटा किन्तु अत्यंत प्रभावी कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
यदि समाज मिलकर आगे आए तो यह मुहिम बड़े स्तर पर सफल हो सकती है और जिले की यातायात व्यवस्था और भी सुरक्षित व सुचारु बनेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल दुर्घटनाओं को रोकने का उपाय नहीं है, बल्कि यह पशुओं की सुरक्षा और मानवीय संवेदनशीलता का भी प्रतीक है। रेडियम बेल्ट की विशेषता यह है कि अंधेरे में यह दूर से चमक उठती है और वाहन चालकों को समय रहते सतर्क कर देती है। दिनांक बेल्ट 01.09.2025 को यातायात पुलिस कबीरधाम द्वारा लगभग 200 गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाया गया। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक विक्रांत गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, राबेन्द्र सेन, दिनेश तिवारी, आरक्षक संजू चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, गोविंद पटेल, अशराफुल सहित पुलिस जवान उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल दुर्घटनाओं को कम करेगा बल्कि समाज में पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करेगा। यातायात पुलिस ने अपील की है कि यदि नागरिक अपने क्षेत्र में सड़क पर बैठे या घूमते हुए पशु देखें तो उन्हें भी रेडियम बेल्ट उपलब्ध कराने में मदद करें, जिससे सड़कें और अधिक सुरक्षित बनें और गौ माता सहित सभी पशु अनचाही दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहें।