chhattisagrhTrending Now

कोलकाता से बिलासपुर जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना निकली फर्जी, अब अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

बिलासपुर। कोलकाता से बिलासपुर होते हुए दिल्लीज जाने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चकरभाटा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। एलाइंस एयर कंपनी के स्टेशन मैनेजर प्रसुन सोनी की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 351 (4) और 353 (1) के तहत यह मामला पंजीकृत किया है।

गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक फर्जी हैंडल ‘एडीएएमएलएएनजेडए 333’ से इस फ्लाइट में बम होने का दावा किया गया था। जैसे ही यह सूचना एलाइंस एयर मुख्यालय दिल्ली को मिली, बिलासा देवी एयरपोर्ट चकरभाठा में सुरक्षा बढ़ाई गई और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया।

लैंडिंग के बाद फ्लाइट को आईसोलेशन-बे में ले जाकर यात्रियों को उतारकर बीडीडीएएस टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक विमान की तलाशी ली, परंतु बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली थी। अब चकरभाठा पुलिस इस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।

 

birthday
Share This: