Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIA’S GOT LATENT CONTROVERSY : रणवीर इलाहाबादिया को SC की फटकार, गिरफ्तारी पर रोक लेकिन विदेश यात्रा बैन

INDIA’S GOT LATENT CONTROVERSY: Ranveer Allahabadia reprimanded by SC, arrest banned but foreign travel banned

नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान के चलते कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में माता-पिता को लेकर भद्दे मजाक के बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र, असम और राजस्थान सहित कई राज्यों में FIR दर्ज की गई थी। इन मामलों को रद्द कराने के लिए रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें राहत से पहले कड़ी फटकार झेलनी पड़ी।

सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी –

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने रणवीर को फटकार लगाते हुए कहा कि –

– “पॉपुलर होने का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी कह सकते हैं। आपने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह पूरे समाज के लिए शर्मनाक है।”
– “आपने माता-पिता का अपमान किया है। यह विकृत मानसिकता को दर्शाता है।”
– “कला और हास्य के नाम पर हर बात कहने की छूट नहीं मिल सकती।”

रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने दलील दी कि यूट्यूबर को जान से मारने और एसिड हमले की धमकियां मिल रही हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि “राज्य सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, लेकिन आपत्तिजनक भाषा का समर्थन नहीं किया जा सकता।”

कोर्ट के आदेश : गिरफ्तारी पर रोक, पासपोर्ट जब्त

– रणवीर को गिरफ्तारी से सशर्त राहत मिली है।
– कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जब्त करने का आदेश दिया, जिससे वह विदेश नहीं जा सकेंगे।
– बिना अनुमति देश से बाहर जाने पर रोक रहेगी।
– ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

क्या है पूरा विवाद?

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की सेक्स लाइफ को लेकर भद्दा सवाल पूछा। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।

रणवीर ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा “मेरा कमेंट सही नहीं था। यह फनी भी नहीं था। मैंने गलती की और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने मेकर्स से कहा है कि विवादित सेक्शन हटा दिया जाए।”

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?

रणवीर इलाहाबादिया एक लोकप्रिय यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं। उनके ‘BeerBiceps’ चैनल पर बॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड के बड़े नाम इंटरव्यू दे चुके हैं। हालांकि, इस विवाद के बाद उनके पॉडकास्ट के कई मेहमान अपनी अपीरियंस कैंसिल कर चुके हैं।

अब देखना होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है और रणवीर अपने विवादित बयान से हुए नुकसान को कैसे संभालते हैं।

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: