Trending Nowशहर एवं राज्य

नगर पंचायत नवागढ़ में मनाया गया इंडियन स्वच्छता लीग

संजय महिलाग

नवागढ़. नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग का भाग लिया गया जिसमें टीम हमर नवागढ़ के कैप्टन श्री डी. एल. बरमन की अध्यक्षता में बस स्टैंड, मिनी माता चौक एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पेसल सफाई अभियान चलाते हुए स्वच्छता रैली निकाला गया , IEC प्रोमेशन करते हुए पलॉगिंग भी करवाया गया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डी. एल.बरमन , सफाई दरोगा प्रवीण बोयरे , एवम स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पीआईयू श्री विकास जांगड़े के साथ आम नागरिक समस्त कर्मचारी एवम स्वच्छता दीदी उपस्थिय रहे ।

Share This: