कई ट्रेनों को पलटने की कोशिश के बाद इंडियन रेलवे हुआ सचेत, सभी जोन के दिए ये निर्देश
नई दिल्ली। हाल ही में देश की ट्रेनों को पलटने की नाकाम कोशिश की गई। इस के बाद से रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोनों के लिए ये खास निर्देश दिए है। जिसके अनुसार जोनों के से आसपास बिखरे या पड़े सभी इंजीनियरिंग पार्ट, रेल सामग्री और अन्य सामग्रियों को रेलवे ट्रैकों के पास से हटाने का निर्देश दिया है। ताकि बदमाश ट्रेन संचालन को खतरे में ना डाल सकें।
रेलवे चलाएगा सुरक्षा अभियान
एक हफ्ते तक चलने वाला यह सुरक्षा अभियान विगत नौ सितंबर से शुरू हो चुका है। रेल अधिकारियों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को सचेत करते हुए कहा कि रेलों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित हो इसके लिए रेलवे ट्रैकों के आसपास पड़ी बची-खुची रेल सामग्रियों जैसे :- सीमेंट ब्लॉक, गैस सिलेंडर या अन्य किसी भी वस्तु को वहां से तत्काल हटा दें। ताकि इन सामग्रियों का प्रयोग कर अराजक तत्व ट्रेन हादसा कराने की कोशिशों और साजिशों को अंजाम नहीं दे सकें।