Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIAN RAILWAY NEWS : 3 दिनों में 4 हजार से अधिक यात्रियों ने अपना कंफर्म टिकट किया रद्द, रायपुर रेलवे स्टेशन में मेगा ब्लाक ने बढ़ाई मुसीबत

INDIAN RAILWAY NEWS: More than 4 thousand passengers canceled their confirmed tickets in 3 days, mega block in Raipur railway station increased the trouble

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में मेगा ब्लाक शुरू होने के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। सात से आठ घंटे कई एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट आने के कारण यात्रियों को मजबूरी में टिकट रद कराने काउंटर पर आना पड़ा। पिछले तीन दिनों में चार हजार से अधिक यात्रियों ने अपना कंफर्म टिकट रद कराया है।

रेलवे ने लिया है सात दिनों का मेगा ब्लाक –

रायपुर स्टेशन के यार्ड के आधुनिकरण के लिए ही सात दिनों का मेगा ब्लाक रेलवे लिया है। इस दौरान एक भी ट्रेन गुरूवार को रायपुर स्टेशन में नहीं आई। साउथ बिहार एक्सप्रेस जहां बिलासपुर से वहीं गरीब रथ और दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से और सारनाथ, बरौनी एक्सप्रेस,रायपुर-शिकंदराबाद एक्सप्रेस सहित रायपुर से चलने वाली लोकल ट्रेनें दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई।

एलटीटी और दानापुर एक्सप्रेस के लेट होने के कारण उरकुरा से सरोना बाइपास से आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं टाटा इतवारी भी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। रायपुर रेलवे स्टेशन से लेकर वाल्टेयर रेललाइन के आरवीएच कालोनी तक सुबह से रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों का गैंग केबलिंग डालने, दूसरी रेललाइन को स्टेशन तक जोड़ने में जुटा हुआ है।

उरकुरा स्टेशन से मिलेंगी डायवर्ट ट्रेनें –

रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन में ब्लाक के कारण रायपुर स्टेशन आने वाली सभी 65 ट्रेनें उरकुरा स्टेशन से मालगाड़ी लाइन से 10 मई तक चलेंगी। वहीं 32 ट्रेनों को गतंव्य से पहले उसलापुर, बिलासपुर, दुर्ग और महासमुंद रेलवे स्टेशनों में रोक दिया जाएगा और इन्हीं स्टेशनों से वापस चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। इसलिए रायपुर स्टेशन के यात्रियों को या तो उरकुरा स्टेशन में ट्रेनें मिलेंगी या फिर बसों से लोग दुर्ग,बिलासपुर और महासमुंद से सफर कर पाएंगे। इस काम के पूरा होते ही ट्रेनों की निर्धारित समय और रफ्तार में तेजी आएगी।

बस से यात्रियों को पहुंचाया जा रहा उरकुरा –

ब्लाक के दौरान रेलवे ने यात्रियों के लिए रायपुर स्टेशन के स्थान पर उरकुरा स्टेशन में ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया है। इसके लिए स्टेशन से एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। रायपुर और उरकुरा स्टेशन में यात्रियों के लिए रेलवे ने यात्री बसों की सुविधा उपलब्ध कराई है।

हेल्पलाइन नंबर ने बढ़ाई परेशानी –

रायपुर स्टेशन में मेगा ब्लाक से 110 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही रेल यात्री हेल्पलाइन नंबर डायल करते रहे, परंतु यह नंबर लगातार व्यस्त बताने के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल की ओर हेल्पलाइन नंबर 138, 0771-2252500 जारी किया है। पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

ये ट्रेनें रायपुर नहीं आएंगी, गंतव्‍य से पहले होंगी समाप्‍त –

– शुक्रवार पांच मई को डोंगरगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से चलेगी।

– आठ मई को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त होकर वापस अंबिकापुर के लिए चलेगी।

– आठ मई को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर तक चलेगी।

– नौ मई को दुर्ग-उसलापुर के मध्य रद रहेगी।

– आठ मई को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर तक चलेगी।

– नौ मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस उसलापुर से रवाना होगी।

– नौ मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08745 कोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त। यही से वापस चलेगी।

– नौ मई को गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को महासमुंद में समाप्त होगी।

– 10 मई को महासमुंद स्टेशन से रवाना होगी।

– नौ-10 मई को गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त करके यहीं से अंतागढ़ के लिए चलेगी।

– आठ मई को गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर टर्मिनल- दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त होगी।

– 10 मई को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी।

– 10 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होकर यहीं से झारसुगुड़ा के लिए चलेगी।

– आठ मई को सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग तक चलेगी और 9 मई को वापस दुर्ग स्टेशन से सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी।

– आठ-नौ मई को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस महासमुंद तक चलेगी। यहीं से 9 मई एवं 10 मई को पुरी के लिए रवाना की जाएगी।

– नौ मई को कोरबा से चलने वाली 18252 कोरबा- रायपुर एक्सप्रेस बिलासपुर तक और यही से कोरबा के लिए चलेगी।

– नौ-10 मई को गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन से चलेगी।

– नौ-10 मई को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन तक चलेगी।यहीं से वापस डोंगरगढ़ रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ -रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग तक चलेगी।

– नौ मई को गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन से चलेगी।

-10 मई को गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन से वापस होगी।

– नौ मई को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर -रायपुर पैसेंजर स्पेशल मांढऱ में समाप्त करके कोरबा के लिए चलाई जाएगी।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: