Trending Nowदेश दुनिया

भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 जवानों का शव बरामद! धू-धूकर जलता दिखा चॉपर

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर एमआई 17 क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 4 जवानों के शव मिलने की खबर है। वहीं अभी तक तीन जवानों का रेस्क्यू किया गया है। बता दें कि हेलिकॉप्टर एमआई 17 में सीडीएस बिपिन रावत समेत 9 अधिकारी मौजूद थे। हेलिकॉप्टर में डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। तीन लोगों गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है. चौथे शख्स की तलाश जारी है।

एक कार्यक्रम में जा रहे थे दोनों

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया है। ​हादसे को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं।

चॉपर में इतने लोग सवार थे

बिपिन रावत- सीडीएस
मधुलिका रावत- सीडीएस की पत्नी
ब्रिगेडियर एस एस लाइडर
लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
लांसनायक बी सांई तेजा,
लांस नायक विवेक कुमार
हवलदार सतपाल

हादसे वाली जगह वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद
बताया जा रहा है कि स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं। दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है। शवों को निकालने और पहचान की जांच के प्रयास जारी हैं।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: