#IndiaAgainstHate : सीएम भूपेश ने RSS व BJP पर बोला हमला, कहा-उन्होंने उजाड़ना सीखाया, हमने बसाना सीखाया…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आरएसएस व बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि उन्होंने फूट डालो-राज करो की नीति अपने ‘अंग्रेजी पुरखों’ से सीखी हैं। एकता-सद्भाव की नीति हमने अपने देश निर्माता पूर्वजों से सीखी हैं।
उन्होंने शाखाओं में लाठियां भांजना सीखा है। हमने लाठी लेकर दांडी मार्च करना सीखा है। उन्होंने उजाड़ना सीखा, हमने बसाना सीखा। यह फक्र है कांग्रेस और बीजेपी में। आरएसएस और बीजेपी वाले कांग्रेस की विचारधाराओं को इतनी जल्दी नहीं समझ पाएंगे।ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देशभर में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर कही है।
भारतीय जनता पार्टी किसी भी धर्म की नहीं है। उसने हिन्दू मंदिरों व बच्चों के गुल्लकों पर बुलडोजर चलाकर मानवियता की सारी हदें पार कर दी है। बुलडोजर सिर्फ दिल्ली में नहीं चली है। पूरे देश में चली है। साथ ही मानवियता की छाती पर भी चल रही है।