INDIA WINS WORLD CUP 2025 : भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता!

Date:

INDIA WINS WORLD CUP 2025 : India’s daughters created history, won the Women’s ODI World Cup for the first time!

रायपुर डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी जीत ली।

यह जीत इसलिए ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 52 साल के महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत पहली बार विश्व चैंपियन बना है। इससे पहले भारतीय टीम 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंचकर हार चुकी थी, लेकिन इस बार टीम इंडिया की ‘हरमन ब्रिगेड’ ने सपनों को हकीकत में बदल दिया।

भारत की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 299 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि स्मृति मंधाना (45 रन) और ऋचा घोष (34 रन) ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 298 रन बनाए।

दीप्ति शर्मा का जलवा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और एक रन आउट भी किया। उनकी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आए।

साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने शतक जड़ा, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर मैच पर पकड़ बनाई रखी। अंत में भारत ने मुकाबला 52 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया।

महिला वर्ल्ड कप का सफर

भारत तीसरी बार फाइनल में पहुंचा था – पहले 2005 और 2017 में।

इस बार जीतकर भारत ने पहली बार खिताब अपने नाम किया।

दीप्ति शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और शेफाली वर्मा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहीं।

अब तक के महिला वनडे वर्ल्ड कप विजेता

1973 – इंग्लैंड
1978 – ऑस्ट्रेलिया
1982 – ऑस्ट्रेलिया
1988 – ऑस्ट्रेलिया
1993 – इंग्लैंड
1997 – ऑस्ट्रेलिया
2000 – न्यूजीलैंड
2005 – ऑस्ट्रेलिया
2009 – इंग्लैंड
2013 – ऑस्ट्रेलिया
2017 – इंग्लैंड
2022 – ऑस्ट्रेलिया
2025 – भारत

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related