India vs Srilanka Test – श्रीलंका की पारी समेट कर बड़ा चेसिंग स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगा भारत

नई दिल्ली | (India) इंडिया और (Srilanka) श्रीलंका के बीच हो रहे दूसरे (2nd test match) टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज बेंगलुरु (Bengluru) में खेला जा रहा है| पहले दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा और 16 विकेट गिरे| पहले टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उत्तरी (Team India) टीम इंडिया 252 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 6 विकेट सिर्फ 86 रन पर गिर गए।मैच के दूसरे दिन (Team India) टीम इंडिया श्रीलंका को जल्दी ऑलआउट कर दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा बढ़त लेना चाहेगी और बड़ी जिम्मेदारी भारतीय बल्लेबाजों पर होगा।
बोलिंग पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
पहले दिन के खेल को देखकर यही लग रहा है कि दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन से ज्यादा नहीं चलने वाला है। ऐसे में आज (Indian) भारतीय बल्लेबाज चाहेंगे कि दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाए। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत से उम्मीदें होंगी कि ये खिलाड़ी तेजी से रन बनाएं। जरूरत से ज्यादा टर्न ले रही बेंगलुरु की पिच पर कैसे खेलते हैं यह (Shreyas iyer) श्रेयस अय्यर ने 92 और (Rishabh pant) ऋषभ पंत ने 39 रन बनाकर पहली पारी में दिखाया भी है|