INDIA VS SOUTH AFRICA : रायपुर में रोचक मुकाबला, ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया पहला शतक

Date:

INDIA VS SOUTH AFRICA : Interesting match in Raipur, Ruturaj Gaikwad scored his first century

रायपुर, 3 दिसंबर 2025। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मजबूत शुरुआत दी, लेकिन क्रमशः 14 और 22 रन पर आउट हुए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रन बनाकर अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और विराट कोहली ने 47 गेंदों में अर्धशतक जमाया। दोनों के बीच 195 रनों की शानदार साझेदारी हुई। केएल राहुल कप्तान और विकेटकीपर के रूप में कोहली के साथ क्रीज पर हैं।

इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। टीम इंडिया का लक्ष्य रायपुर में पहले वनडे में मिली 17 रनों की जीत को और मजबूत करना है।

टीम इंडिया (Playing 11) : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका (Playing 11) : क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

रांची में पहले वनडे में टीम इंडिया ने 350 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और 332 रनों पर साउथ अफ्रीका को समेट कर 17 रनों से जीत दर्ज की थी। कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 4 और 3 विकेट हासिल किए थे।

सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related