Home देश दुनिया India-Pakistan Conflict: आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं बड़ी बैठक,...

India-Pakistan Conflict: आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं बड़ी बैठक, तीनों सेना प्रमुख और CDS रहेंगे मौजूद

0

India-Pakistan Conflict: नई दिल्ली। 7 मई को भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखलाया हुआ है और यही कारण है कि पाकिस्तान (Pakistan) लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है, जिसे भारतीय वायुसेना द्वारा गिराया गया है।

पाकिस्तान की कोशिश नाकाम

पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमैर के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।

भारत ने गिराए पाकिस्तान के फइटर जेट

भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को गिरा दिया, जिनमें अमेरिका निर्मित दो F-16 और चीन निर्मित दो JF-17 फाइटर जेट शामिल हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शुक्रवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और उसके बाद के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सीडीएस और तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version