Trending Nowशहर एवं राज्य

आज से गांव-गांव पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, ग्राम सभा में होगी चर्चा

रायपुर: भारत जोड़ो यात्रा के तहत गांधी जयंती दो अक्टूबर से छत्‍तीसगढ़ के गांवों में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। महात्मा गांधी के बहाने भूपेश बघेल सरकार गांव-गांव तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।

ग्राम सभा में वह गाय, गोमूत्र, गोबर और गांधीजी पर बात करेगी। सरकार ने ग्रामसभा में चर्चा के लिए 15 बिंदु निर्धारित किए हैं।इनमें से 11 पर सभी ग्रामसभाओं में और शेष चार पर अनुसूचित जनजातियों के क्षेत्र की ग्रामसभाओं में चर्चा की जाएगी। कलेक्टर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अन्य विषय-वस्तु को भी ग्रामसभा के एजेंडे में शामिल किया जा सकेगा।

 

Share This: