INDIA DRONE STRIKE ULFA : ड्रोन से तबाही ! म्यांमार में उल्फा-आई के ठिकानों पर भारतीय सेना का बड़ा हमला

Date:

INDIA DRONE STRIKE ULFA : Destruction by drones! Indian Army’s big attack on ULFA-I bases in Myanmar

नई दिल्ली। INDIA DRONE STRIKE ULFA  भारतीय सेना ने म्यांमार के सागिंग क्षेत्र में उल्फा-आई और एनएससीएन(के) जैसे चीन समर्थित विद्रोही संगठनों के शिविरों पर भीषण ड्रोन हमला किया है। यह ऑपरेशन अब तक का सबसे बड़ा सीमापार ड्रोन अभियान माना जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल हुआ।

सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में उल्फा-आई का 779 कैंप और ईस्टर्न कमांड मुख्यालय को निशाना बनाया गया। यहां तक कि यह भी अपुष्ट दावा किया जा रहा है कि संगठन का शीर्ष कमांडर “नयन असम” मारा गया है। हालांकि इस संबंध में अभी तक भारत या म्यांमार सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

INDIA DRONE STRIKE ULFA  इसके अलावा एनएससीएन(के) के कई ठिकानों पर भी ड्रोन हमले किए गए हैं। दोनों संगठन म्यांमार की धरती से भारत के खिलाफ सशस्त्र गतिविधियां चलाते रहे हैं। भारत सरकार लंबे समय से इन शिविरों को खतरा मानती आई है।

भारत या म्यांमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

INDIA DRONE STRIKE ULFA  सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह कार्रवाई भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रतीक है और सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कदम है। इस ऑपरेशन से न केवल विद्रोही नेटवर्क को गहरा झटका लगा है, बल्कि भारत के सामरिक संकल्प का भी स्पष्ट संदेश गया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related