रोमांचक डबल सुपर ओवर मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराया, कप्तान रोहित ने जड़ा सैकड़ा

खेल डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच कल यानी बुधवार को बेंगलुरु में खेले गए रोमांचक डबल सुपर ओवर मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हरा दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. इसके बावजूद रोहित के शतक औरत रिंकू सिंह की धाकड़ बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम 212 रन बना सकी.
IND vs AFG 3rd T20I: लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम भी 212 रन ही बना सकी. जिसका नतीजा ये निकला मैच सुपर ओवर की ओर चला गया. पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच मैच फिर टाई रहा. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन जोड़े. फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में लगतार दो विकेट गंवा दिए. जिसके बाद टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.
IND vs AFG 3rd T20I: इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 212 रन जोड़े. कप्तान रोहित शर्मा के आतिशी सैकड़ा के दम पर भारत ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया था. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट गँवाकर 212 रन बना सकी. इसके बाद सुपर ओवर टीम ने जीत हासिल की.