INDIA CHINA BORDER TALKS : सीमा शांति पर अड़ा भारत, जयशंकर ने वांग यी को सुनाई खरी-खरी …

INDIA CHINA BORDER TALKS : India is adamant on border peace, Jaishankar gave a piece of his mind to Wang Yi …
नई दिल्ली। चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) मौजूदा वक्त में भारत दौरे पर हैं। वे 18 और 19 अगस्त को नई दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दों पर 24वें दौर की बातचीत होगी।
इससे पहले, तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वांग यी के बीच सोमवार को अहम बैठक हुई।
जयशंकर का साफ संदेश –
बैठक के दौरान डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंधों में किसी भी सकारात्मक बदलाव की नींव सीमा पर शांति और स्थिरता है। उन्होंने अपने चीनी समकक्ष से कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों ने कठिन दौर देखा है और अब साफ और रचनात्मक नजरिए के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।
जयशंकर ने तीन परस्पर सिद्धांत गिनाए –
आपसी सम्मान
आपसी संवेदनशीलता
आपसी हित
उन्होंने कहा कि मतभेदों को विवाद और संघर्ष में बदलने से रोकना होगा।
सीमा विवाद और सैनिकों की तैनाती पर चर्चा
विदेश मंत्री ने पश्चिमी हिमालय में विवादित सीमा का मुद्दा भी उठाया और कहा कि 2020 की झड़प के बाद से तनाव खत्म करने के लिए दोनों देशों को अग्रिम चौकियों से सैनिकों को पीछे हटाना चाहिए।
आतंकवाद पर भी सख्त रुख
डॉ. जयशंकर ने इस बैठक में साफ किया कि आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ाई भारत और चीन दोनों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह वार्ता दोनों देशों के बीच स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी संबंध बनाने में मददगार होगी।