Trending Nowशहर एवं राज्य

CHENAB RANBIR CANAL WATER BLOCK : भारत की नई रणनीति, चिनाब का पानी रोकेगा रणबीर नहर विस्तार, सिंधु जल संधि के बाद बड़ा कदम

CHENAB RANBIR CANAL WATER BLOCK : India’s new strategy, Ranbir Canal expansion will block Chenab water, a big step after Indus Water Treaty

नई दिल्ली। CHENAB RANBIR CANAL WATER BLOCK भारत सरकार ने पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोकने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार अब चिनाब नदी के पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए रणबीर नहर का विस्तार कर रही है। इस नहर की लंबाई 120 किलोमीटर तक बढ़ाई जाएगी, जिससे जम्मू-कश्मीर के खेतों को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी और बिजली उत्पादन के नए अवसर भी खुलेंगे।

CHENAB RANBIR CANAL WATER BLOCK सरकार की यह योजना सिंधु जल संधि को प्रभावहीन करते हुए पाकिस्तान को जाने वाले पानी के बहाव को रोकने की मंशा को दर्शाती है। इसके तहत कठुआ, रावी और परगवाल नहरों की सफाई का कार्य भी तेज़ी से जारी है, ताकि पानी का समुचित दोहन किया जा सके।

CHENAB RANBIR CANAL WATER BLOCK रणबीर नहर के विस्तार से न सिर्फ सीमावर्ती क्षेत्रों में खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पाकिस्तान पर जल आधारित कूटनीतिक दबाव भी बनाया जा सकेगा। जानकार मानते हैं कि इस कदम से भारत को अपने जल संसाधनों का अधिक न्यायसंगत और रणनीतिक उपयोग करने में मदद मिलेगी।

 

 

Share This: