Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIA BANS 16 PAKISTANI DRAMA : पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई, 16 ड्रामा और न्यूज चैनल बैन

INDIA BANS 16 PAKISTANI DRAMA : Indian government takes big action on Pakistani YouTube channels, 16 drama and news channels banned

नई दिल्ली। INDIA BANS 16 PAKISTANI DRAMA भारत सरकार ने एक बड़ा कूटनीतिक और सुरक्षा कदम उठाते हुए YouTube पर चलने वाले 16 पाकिस्तानी चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है। इन चैनलों में ज़िंदगी गुलज़ार है, हमसफ़र, तेरे बिन जैसे लोकप्रिय शो से जुड़े ड्रामा चैनलों के साथ-साथ प्रमुख समाचार चैनल भी शामिल हैं। यह कार्रवाई हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाई गई है, जिसे भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के खिलाफ़ झूठे प्रचार और भड़काऊ कंटेंट फैलाने से जोड़ा गया है।

क्यों लगे प्रतिबंध?

INDIA BANS 16 PAKISTANI DRAMA सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत विरोधी कंटेंट, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ़ दुष्प्रचार, सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और गलत जानकारी फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। सरकार का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित कर दिए गए हैं और सीमा पारगमन बिंदुओं को भी सील कर दिया गया है।

बैन किए गए प्रमुख YouTube चैनल :

डॉन न्यूज़ – 1.96 मिलियन सब्सक्राइबर

इरशाद भट्टी (@IrshadBhatti01) – 827K सब्सक्राइबर

समा टीवी – 12.7 मिलियन सब्सक्राइबर

एआरवाई न्यूज़ – 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर

बोल न्यूज़ (@बोलन्यूजऑफिशियल) – 7.85 मिलियन सब्सक्राइबर

रफ़्तार टीवी (@रफ़्तारटीवी) – 804K सब्सक्राइबर

द पाकिस्तान रेफरेंस (@दपाकिस्तानरेफरेंस) – 288K सब्सक्राइबर

जियो न्यूज़ (@geonews) – 18.1 मिलियन सब्सक्राइबर

समा स्पोर्ट्स (@SamaaSports) – 73.5K सब्सक्राइबर

GNN (@gnnhdofficial) – 3.54 मिलियन सब्सक्राइबर

उज़ैर क्रिकेट (@UzairCricket786) – 288K सब्सक्राइबर

उमर चीमा एक्सक्लूसिव (@UmarCheemaExclusive) – 125K सब्सक्राइबर

अस्मा शिराज़ी (@AsmaShiraziofficial) – 133K सब्सक्राइबर

मुनीब फ़ारूक (@muneebfarooqofficial) – 165K सब्सक्राइबर

भारत में इन चैनलों की बड़ी फैन फॉलोइंग थी, खासकर पाकिस्तानी ड्रामों की लोकप्रियता काफी बढ़ी थी। लेकिन अब इनपर लगी रोक से डिजिटल मनोरंजन और राजनीतिक संबंधों पर असर पड़ सकता है।

INDIA BANS 16 PAKISTANI DRAMA भारत सरकार का यह कदम आतंकवाद के खिलाफ़ सख्ती और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण की रणनीति का हिस्सा है। आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच मीडिया और संचार के स्तर पर और भी सख्ती देखी जा सकती है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: