Trending Nowखेल खबर

IND vs SL: रोहित-विराट वनडे सीरीज के लिए पहुंचे श्रीलंका, जानें पूरी प्लेइंग 11

IND vs SL: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कोलंबो पहुंच गए हैं। बीसीसीआई ने वनडे और टी20 दोनों के लिए अलग-अलग टीमें चुनी हैं। वनडे टीम के कुछ खिलाड़ी इस समय टी20 टीम के साथ हैं। वनडे टीम के खिलाड़ियों को कोलंबो आईटीसी रतनदीपा होटल में रुके हैं। इन खिलाड़ियों में रोहित, विराट के अलावा श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हर्षित राणा भी शामिल हैं।

अभिषेक नायर को मिली जिम्मेदारी

IND vs SL: अभी टी20 सीरीज खत्म नहीं हुई है। ऐसे में टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर टी20 टीम के साथ ही हैं। वनडे टीम के बाकी सदस्यों की प्रैक्टिस का जिम्मा सहायक कोच अभिषेक नायर को दिया गया है। क्रिकबजे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नायर सोमवार सुबह कोलंबो के लिए रवाना हो गए। टीम के बाकी सदस्य मंगलवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच के बाद रोहित-विराट के साथ जुड़ेंगे। टी20 टीम अभी पल्लेकेले में हैं और वहां से कोलंबो जाएगी।

ऐसा है वनडे सीरीज का कार्यक्रम

IND vs SL: वनडे सीरीज का पहला मैच दो अगस्त को खेले जाना है। दूसरा मैच चार अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच सात अगस्त को होगा। ये तीनों मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

SL vs IND ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया

IND vs SL: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: