Ind Vs Sa T20 | भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 मैच में कोरोना की एंट्री, यह खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव
Corona’s entry in India and South Africa T20 match, this player is Kovid positive
डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है. इस बीच अफ्रीकी कैंप से हैरान करने वाली खबर आई है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मर्करम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, इसका दोनों देशों के बीच हो रहे पहले मैच पर फर्क नहीं पड़ा और दिल्ली में गेम जारी रहा.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मैच से पहले होने वाले कोरोना टेस्टिंग के आखिरी राउंड में एडन मर्करम कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है.
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि एडन मर्करम की तबीयत ठीक है और वह सही से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. एडन मर्करम को छोड़कर बाकी टीम निगेटिव पाई गई है, ऐसे में दिल्ली टी-20 मैच पर कोई असर नहीं पड़ा है.
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग-2022 खत्म होने के ठीक बाद यह सीरीज़ हो रही है. भारत के कई स्टार प्लेयर आईपीएल के बाद अपने घर गए थे और बाद में सीरीज़ के लिए जुटे थे. जबकि साउथ अफ्रीका के जो प्लेयर आईपीएल में खेल रहे थे वो भारत में रुके रहे थे.
टी-20 सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.
दिल्ली में हो रहे पहले टी-20 के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया.