खेल खबरTrending Now

IND vs IRE T20 World Cup: आज से शुरू होगा भारत और आयरलैंड का मैच, जानें कहां और कैसे देखें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। हर टीम चाहती है कि उसे टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत मिले। टीम इंडिया की कोशिश भी यही होगी। इस मैच में सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आते हैं या नहीं। वार्मअप मैच में वह खेले नहीं थे और ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर क्या फैसला करता है।

टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन ये टीम आयरलैंड को हल्के में नहीं ले सकती। आयरलैंड ने भी उलटफेर किए हैं और इस टीम में उलटफेर करने का दम भी है। वैसे भी टी20 फॉर्मेट में मैच कभी भी किसी की तरफ भी जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बेहतर होगा कि वह आयरलैंड को हल्के में न ले। रोहित और टीम के कोच राहुल द्रविड़ इस बात से वाकिफ होंगे। ये मैच अमेरिका में होगा और भारत में इसे कब, कहां, कैसे देखा जा सकता है हम बताते हैं आपको।

कहा और कैसे देखें मैच

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच बुधवार यानी पांच जून को खेला जाएगा। जो कि अमेरिका के न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। यह मैच भारत के समय अनुसार ये मैच रात 8 बजे खेला जाएगा।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: