Trending Nowखेल खबर

IND vs ENG : भारत की ओवल टेस्ट में इंग्लैंड पर 157 रन से शानदार जीत..! बुमराह ने दिखाई जीत की राह…

भारत ने कई सारे उतार-चढ़ाव वाले ओवल टेस्ट के पांचवें दिन गेंद से कमाल किया और इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया.

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों के लिए आसान दिख रही पिच पर इंग्लिश टीम के पांव उखाड़ दिए.

उमेश यादव ने आखिरी तीन विकेट लिए. बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है. सिरीज़ का आखिरी मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा लेकिन ओवल की जीत से तय है कि मेजबान इंग्लैंड की टीम ये सिरीज़ जीत नहीं सकती.

भारत ने ओवल में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन इंग्लैंड की टीम 210 रन ही बना सकी.

पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम को ओपनर्स ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत दिलाई. रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पहले विकेट के लिए सौ रन की साझेदारी की. इनमें से 77 रन चौथे दिन ही जोड़ लिए थे.

बुमराह का ‘शतक’

24वें टेस्ट में सौवां विकेट हासिल कर उन्होंने नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया.

भारतीय तेज़ गेंदबाजों में उन्होंने सबसे कम मैच में सौ विकेट हासिल किए हैं. उनके पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम था.

कपिल देव ने 25 टेस्ट में सौ विकेट पूरे किए थे.जॉनी बेयरेस्टो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. ये टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 101वां विकेट था. बुमराह ने 24वें टेस्ट में सौ विकेट पूरे किए.

बुमराह ने सौ विकेट पूरे करने का जश्न भी शान से मनाया और जॉनी बेयरेस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया.

इंग्लैंड को छठा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया. उन्होंने मोइन अली को खाता नहीं खोलने दिया.

इसके बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में दिखने लगी. शार्दुल ठाकुर ने इसे बखूबी भुनाया और कप्तान जो रूट को बोल्ड कर दिया. रूट ने 36 रन बनाए. इंग्लैंड को आठवां झटका उमेश यादव ने दिया.

उन्होंने टी ब्रेक के ठीक पहले क्रिस वोक्स को आउट कर दिया. वो 18 रन बनाकर आउट हुए. नवां और दसवां विकेट भी उमेश यादव ने लिया.

आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज़ जेम्स एंडरसन थे. उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया. वो सिर्फ़ दो रन बना सके.

भारत का पलटवार

ओवल टेस्ट भारत की जबरदस्त वापसी के लिए याद किया जाएगा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था. भारतीय बल्लेबाज़ नाकाम हुए और पूरी टीम 191 रन पर आउट हो गई.

इसमें शार्दुल ठाकुर ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 50 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड ने पोप के 81 और वोक्स के 50 रन की मदद से पहली पारी में 290 रन बनाए.

भारतीय बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में कमाल किया और 466 रन बना दिए. इनमें रोहित शर्मा ने 127 और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाए. पंत ने 50 रन बनाए.

birthday
Share This: