Trending Nowखेल खबर

IND vs AUS Score : उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, स्टीव स्मिथ के साथ मजबूत साझेदारी, स्कोर 145/2

ऑस्ट्रेलिया( australia) के लिए उस्मान ख्वाजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वे 153 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बीच मजबूत साझेदारी बन गई है. स्मिथ 86 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया का स्कोर ( score)दो विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार जा चुका है। कप्तान स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक ले जा रहे हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया( australia) का स्कोर 75/2 है

कप्तान स्टीव स्मिथ दो और उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया है। ट्रेविट हेड 32 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे। इसके बाद शमी ने तीन रन के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को बोल्ड किया। हालांकि, इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

birthday
Share This: