बढ़ रहे मरीज… रायगढ़ में तीन दिन में 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव… प्रदेश में पांचवीं बार मरीजों की संख्या 44 पार, रायपुर में 7…
प्रदेश में रविवार को कोरोना 46 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 11 साल के एक बच्चे समेत 7 नए केस मिले हैं। वहीं रायगढ़ जिले के नवोदय स्कूल के सात बच्चे भी पॉजिटिव आए लोगों में शामिल हैं। रायगढ़ में पिछले तीन दिनों में नवोदय स्कूल के 23 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले हैं।
वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए बाकी बच्चों और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच अभी भी जारी है। इस बीच, प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की दर पिछले तीन माह में सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंच गई है। प्रदेश में 11,300 टेस्ट हुए हैं। जिनमें 46 संक्रमित मिलने से पॉजिटिविटी रेट 0.41 प्रतिशत रहा है।
दिसंबर के महीने में लगातार पांचवीं बार कोरोना के नए मरीजों की संख्या 40 के पार पहुंची है। हालांकि 18 जिलों में कोई भी नया केस नहीं मिला है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 330 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। प्रदेश के तीन जिलों बेमेतरा, बलरामपुर और नारायणपुर में कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है।