Trending Nowशहर एवं राज्य

बच्चों में बढ़ रहा संक्रमण: रायपुर में बच्चों के लिए 250 बेड का तैयार कोविड अस्पताल

रायपुर। राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों के लिए शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में 250 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है। नवजात शिशुओं और बच्चों के वार्ड में कलरफुल खेल उपकरण लगाए गए हैं।

संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने शुक्रवार को चिकित्सकों से आयुर्वेदिक अस्पताल में बने अस्थायी कोविड अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के साथ मिलकर कोरोना की संभावित लहर के दौरान भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल 250 बिस्तर का अस्थायी कोविड वार्ड तैयार किया गया है। यहां नवजात शिशुयों, बच्चों और वयस्क मरीजों के उपचार की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

अस्थायी कोविड अस्पताल के शिशु वार्ड जहां बच्चों का उपचार होगा उस वार्ड में बच्चों के लिए खिलौने, मनोरंजक खेल उपकरण व टीवी की व्यवस्था भी है। नवजात बच्चों के लिए नियोनेटल मशीन से लैस कक्ष तैयार किए गए हैं। जहां 10 नवजात शिशुओं को एक साथ रखने की सुविधा है।यहां बने 40 बच्चों के वार्ड को उनकी पसंद के अनुरूप थीम पर तैयार कर आकर्षक स्वरूप दिया गया है।कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की सतत निगरानी के लिए कोरोना वार्ड पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जहां से ड्यूटी डाक्टर और संबंधित नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे निगरानी कर सहायता उपलब्ध कराएंगे।

कोरोना संक्रमित पांच मरीज मिलते ही कंटेंटमेंट जोन

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कोरोना वायरस के नवीन वैरीएंट ओमिक्रान को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी ध्यान रखें कि मरीजों या उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कांट्रैक्ट ट्रेसिंग का का यथाशीघ्र किया जाना है।होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का पंजीयन होने के बाद उन्हें तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराया जाना है।

कोरोना संक्रमित पांच मरीजों के मिलने पर कंटेंटमेंट जोन बनाएं। यदि एक ही घर मे दो या दो से अधिक मरीज है, तो उस घर को सील कर स्टिकर लगाकर फोटो लेना अनिवार्य है।कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जो घर में है और होम आइसोलेशन में रहकर पंजीयन नहीं कर रहें और फोन नहीं उठा रहे है, ऐसे लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

24 घंटे हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी सुविधा

कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिले में लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।ऐसे नागरिक जिन्हें कोरोना की जांच, आइसोलेशन की सुविधा, अस्पतालों की सुविधा, एंबुलेंस, डाक्टर से परामर्श या अन्य चिकित्सा संबंधी जानकारी लेनी है, वे नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 78801-00331, 77124-45785, 78801-00332 में संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Share This: