Trending Nowशहर एवं राज्य

जीरमपाल में सीसी सड़क का हुआ लोकार्पण… लखमा ने दी ग्राम वासियों को बधाई

सुकमा । नाबार्ड से सहायता प्राप्त व ग्रामीण अधोसंरचना विकास राशि योजना के तहत् ग्राम जिरमपाल में 500 मीटर मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ (सीमेन्ट कांक्रीट सड़क) का निर्माण किया गया है। आज उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने जीरमपाल से चिन्नापारा के बीच मलगेर नदी में पुलिया का निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य करवाने व देव गुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख राशि देने की भी बात कही। ग्राम जिरमपाल में सीसी सड़क के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री लखमा ने ग्राम के बुजुर्ग सोनूराम यादव के पास जा कर उनका हालचाल भी जाना।
00 ग्राम गादीरास में स्वेच्छानुदान राशि की प्रदान
मंत्री लखमा ने आज गादीरास में तहसील भवन का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में उन्होंने आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों, कोरोना काल के दौरान जिन ठेले-गुमटी चलाने वाले व्यक्तियों को आर्थिक हानि हुई उन्हें 5-5 हजार की सहायता राशि स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की। उन्होंने कुल 62 ग्रामीण जनों को लगभग 3 लाख की राशि प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत गादीरास के युवक सुनील कुमार यादव को स्वास्थ उपचार के लिए 40 हजार की सहायता राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि सुनील कुमार यादव को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोंटें आयी थी, जिसका इलाज जगदलपुर अस्पताल में किया जा रहा है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: