Trending Nowशहर एवं राज्य

सड़क दुर्घटना में युवक की आंख और नाक में धंसी थीं घास की टहनियां, डाक्‍टर ने की सफल सर्जरी

रायपुर। सड़क दुर्घटना के बाद आंख व नाक में धंसीं घास की टहनियों को सर्जरी कर निकाला गया है। कान-नाक-गला विशेषज्ञ डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की दायी आंख के निचले भाग में रोड किनारे लगे हुए लेमन ग्रास की सुखी टहनियां घुस गई थीं। उपचार के बाद भी आंख के नीचे घाव से लगातार मवाद बह रहा था। रोगी की हिस्ट्री लेने के बाद साइनस का आवश्यक सीटी स्कैन परीक्षण कराया गया। इसमें उन्हें दाहिनी आंख और साइनस में गंभीर संक्रमण के साथ नाक की संक्रमित झिल्ली के बीच में कुछ बाहरी तत्व फंसे होने की आशंका के बाद व्यक्त की गई। नाक का दूरबीन आपरेशन करते हुए लेमन ग्रास की तीन से चार इंच लंबी धंसी हुई सुखी टहनियां दाईं आंख के निचले तल और मुख्य साइनस से होते हुए दिमाग की सतह के पास तक पहुंच गई थीं, जिन्हें सफलतापूर्वक निकाला गया। चिकित्सक ने बताया कि यह अपने तरह का दुर्लभ केस था।

Share This: