Trending Nowक्राइम

रायपुर में आटो चालक कर रहा था छात्रा का अपहरण, खतरा भांप आटो से कूदी, चालक को पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। रायपुर के के गंज थाना क्षेत्र में आटो चालक ने कालेज की छा्त्रा का अपहरण का प्रयास किया। आटो में बैठाने के बाद आटो चालक तेज रफ्तार से भाग रहा था। बीरगांव निवासी 21 वर्षीया छात्रा कालेज से लौटने समय आटो में बैठी थी। उस समय दूसरा सवारी नहीं था। छात्रा ने कालेज आने के बाद चालक से आटो रोकने को कहा तो वह रोका नहीं और स्पीड बढ़ा दिया। खतरा समझकर छात्रा चलते आटो से कूद गई।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह डागा कालेज से आटो में बैठी थी। एक और आदमी बैठा था। मेकाहारा चौक के पास आटो चालक साथ में बैठे व्यक्ति को चालक ने 200 रुपये दिया और बोला यहीं उतर जाओ। ऑटो को बिरगांव की तरह ले जाकर के छात्रा की तरफ तेजी से घुमाने लगा छात्रा ने जब पूछा कि आप कहां लेकर जा रहे हैं तो चालक बोला कि चुपचाप बैठी रहो। जब छात्रा को कुछ गड़बड़ समझ में आया तो वह आटो से तुरंत कूद गई इसके बाद भी आटो चालक नहीं माना और आटो वापस घुमाकर आया और छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि तुझे देख लूंगा। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य आटो वालों ने मदद की और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस ने आटो चालक को पकड़ लिया है।

गंज थाने की पुलिस से छात्रा ने बताया आटो चालक उसका अपहरण करना चाहता था, रोकने की बात की तो वह रोका नहीं और तेज रफ्तार से आटो चलाने लगा। छात्रा की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आटो चालक मुश्ताक अली को पकड़ लिया। छात्रा ने चालक की पहचान की। पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को मोबाइल से दी। कुछ देर में परिवार के लोग पहुंच गए। पुलिस पूछताछ में आटो चालक मुश्ताक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अलिहा गांव का निवासी है। वर्तमान में रायपुर के खमतरई में बंजारी ट्रांसपोर्ट के पीछे रहता है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: