देश दुनियाTrending Now

बेंगलुरु में महिला को ओला राइड कैंसल करना पड़ा भारी: ऑटोवाले ने किया पीछा और किया कुछ ऐसा की जानकार खौल जयेगा खून, देखें वीडियो

कर्नाटक। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ओला ऑटो ड्राइवर की खून खौला देने वाली वीडियो सामने आई है। जहां वीडियो में पता चलरहा की एक महिला ने ओला राइड कैंसल कर दिया जिस वजह से ड्राइवर इतना गुस्सा हो गया की महिला का पीछा कर उसे धमकाने और गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं उसने लड़की को थप्पड़ भी मार दिया और कहा कि- गैस का चार्ज क्या तेरा बाप देगा। ओला ऑटो ड्राइवर के मिसबिहेवयर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग आरोपी ड्राइर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार घटना बुधवार की है, जब महिला और उसकी दोस्त ने एक ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर दो ऑटो बुक किए। महिला ने घटना के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, ‘कल बेंगलुरु में, मेरे दोस्त और मैंने पीक ऑवर्स के कारण ओला पर दो ऑटो बुक किए। मेरी बुक की गई ऑटो पहले पहुंच गई तो उसने अपना ऑटो रद्द कर दिया। इसके बाद दूसरे ऑटो चालक ने गुस्से में हमारा पीछा किया। स्थिति समझाने के बावजूद, उसने चिल्लाना और मारपीट करना शुरू कर दिया।’

गाली-गलौज पर उतर आया ऑटोवाला

महिला ने कहा, ‘ड्राइवर ने हमारे साथ गाली-गलौज की और कहने लगा कि क्या यह ऑटो मेरे बाप का है और अपमानजनक टिप्पणियां करने लगा। मैंने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी, जिससे वह और भी आग-बबूला हो गया। जब मैंने उसे रिपोर्ट करने की बात कही तो वह डरने की बजाय मुझे चुनौती देने लगा।’ महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद ऑटोवाले ने उसका फोन छीनने की कोशिश की।

चप्पल से पीटने की दी धमकी

उसने लिखा, ‘मैंने विरोध किया तो उसने मुझे मेरे ऑटो ड्राइवर के सामने थप्पड़ मार दिया, जिसने कुछ नहीं किया और आसपास खड़े लोग निष्क्रिय रहे। इसके बावजूद, उसने अपनी धमकियां जारी रखीं और कहा कि वह मुझे अपनी चप्पलों से भी पीटेगा।’ पीड़िता ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए अपने पोस्ट में बुकिंग प्लेटफॉर्म कंपनी को भी टैग किया, जिसने जवाब देते हुए कहा कि वह उस घटना की जांच करेंगे।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

वहीं घटना पर बेंगलुरु अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा आलोक कुमार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना का वीडियो महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एडीजीपी कुमार ने कहा, ‘ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। उनके जैसे कुछ लोग ऑटो चालक समुदाय का नाम खराब करते हैं। उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित को सूचित कर दिया है।’

birthday
Share This: