रायपुर के महादेवघाट में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु, निगम ने की है बड़ी तैयारी

Date:

रायपुर : राजधानी में 31 अगस्त को गणेश स्थापना के बाद शुक्रवार से गणेश विसर्जन का दौर शुरू हो गया. राजधानी में गणेश विसर्जन 9 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक किया जाएगा . इसी कड़ी में शुक्रवार को महादेव घाट में राजधानी रायपुर के कई स्थानों से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए लाई गई. जिसमें आकाशवाणी कॉलोनी की भी गणेश प्रतिमा शामिल थी.

आकाशवाणी कॉलोनी के लोगों ने भगवान गणेश की स्थापना की थी. आज हवन पूजन के बाद इस प्रतिमा को महादेव घाट विसर्जन के लिए लाया गया. विसर्जन के पहले प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती की गई. बाद में लोगों ने गणपति बप्पा के नारे के साथ इस मूर्ति का विसर्जन किया.

मूर्तियों के विसर्जन के लिए नगर निगम ने व्यवस्था की है. यहां पर बड़े-बड़े क्रेन लगाए गए हैं. इन क्रेनों के माध्यम से बड़ी मूर्तियों का बनाए गए कुंड में विसर्जन किया गया. गणेश विसर्जन करने आए लोगों का कहना है कि 9 दिनों तक गणेश उत्सव का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. आज भगवान का विसर्जन करते समय मन को थोड़ा सा दुख महसूस हो रहा है. अगली बार फिर गणेश चतुर्थी का उन्हें इंतजार रहेगा l

बता दें कि विसर्जन के लिए नगर निगम पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम विसर्जन कुंड के पास तैनात कर दिए गए. सुबह से ही महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में छोटी और बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है.बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए लगभग 6 क्रेन भी लगाई गई है. इसके साथ ही छोटी मूर्तियों का विसर्जन गोताखोर के माध्यम से किया जा रहा है. सभी भक्तजन विसर्जन कुंड स्थल पर पहुंचकर अपनी मूर्तियों का विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जन कर रहे हैं.

9 सितंबर से 12 सितंबर तक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में 30-30 गोताखोरों की ड्यूटी भी लगाई गई है. यह दौरान पूरे शहर में 1000 से अधिक पुलिस जवान भी तैनात किए गए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना विसर्जन के दौरान ना हो.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...