Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज से प्रारंभ, झांकी के लिए रूट तय, लाखे नगर से महादेव घाट रहेगा वन वे

रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज से प्रारंभ होकर 12 सितम्बर तक चलेगा। इधर, गणेश विसर्जन से लेकर झांकी की तैयारी निगम ने पूरी कर ली है। झांकी के लिए रूट तय कर लिया गया है। लाखे नगर चौक से महादेव घाट रिंग रोड तक वन वे ट्रैफिक रहेगा। वहीं, शारदा चौक में इन झांकियों की नंबरिंग की जाएगी और क्रमानुसार आगे विसर्जन के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। तीनों अपर आयुक्तों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

इस समिति में अधीक्षण अभियंता बीआर अग्रवाल, नगर निवेश सहायक अभियंता निशीकांत वर्मा, जोन-आठ कमिश्नर अरूण ध्रुव, जोन-छह कमिश्नर नेतराम चंद्राकर, उपायुक्त स्वास्थ्य एके हालदार एवं कार्यपालन अभियंता जल बीएल चंद्राकर शामिल हैं। झांकियां शारदा चौक से जयस्तंभ, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लिलि चौक, लाखेनगर, सुंदरनगर, महादेव घाट रिंग रोड होते हुए रायपुरा महादेव घाट के पास निर्मित विसर्जन कुंड स्थल पर जाकर विसर्जित की जाएंगी।

इस दौरान नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। खारून नदी के किनारे निर्मित विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्रियों को अलग कराकर चयनित स्थल पर रखा जाएगा। किसी भी स्थिति में मूर्तियों का विसर्जन नदी में नहीं करने दिया जाएगा। आयुक्त ने ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाने कहा गया है।

प्रतिमाओं का विसर्जन 9 से प्रारंभ होकर 12 सितम्बर तक चलेगा। इसके लिए अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। जोनवार प्रशासनिक व्यवस्था के लिए सभी जोन कमिश्नरों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उप अभियंताओं, समयपालों, मजदूरों की ड्यूटी लगाई गई है। समिति द्वारा शामियाना, लाइट, माइक, गोताखोर, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था करेगी।

विसर्जन स्थल पर मोटरबोट, क्रेन, मंच, गोताखोर, टार्च, मजबूत एवं अच्छे किस्म के रस्से, लांग बूट, रेनकोट, बड़े आकार के छाते की व्यवस्था की जाएगी। इसकी व्यवस्था जोन-आठ के आयुक्त व होमगार्ड कार्यालय से समन्वय कर अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। लाखेनगर चौक एवं विसर्जन स्थल महादेव घाट में सर्च लाइट, पंडाल, मंच, माइक, कंट्रोल रूम की व्यवस्था जोन-पांच के आयुक्त द्वारा की जाएगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: