Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER ALERT : आज CG के इन 8 जिलों में गिरेगी बिजली! IMD अलर्ट जारी ….

CG WEATHER ALERT : Lightning will strike these 8 districts of CG today! IMD alert issued….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का असर तेज हो गया है। रविवार को मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 8 जिलों रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बेमेतरा और सूरजपुर में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बलरामपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की भी चेतावनी दी गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बारिश का आंकड़ा –

पिछले 24 घंटे में सूरजपुर के ओड़गी में सबसे ज्यादा 69.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा संभाग में भारी बारिश, जबकि अन्य संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

तापमान अपडेट –

रायपुर: 31.0°C / 25.4°C

बिलासपुर: 31.4°C / 26.2°C

अंबिकापुर: 25.2°C / 23.5°C

जगदलपुर: 32.2°C / 24.0°C

दुर्ग: 32.6°C / 21.6°C

IMD का अलर्ट –

आने वाले 5 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने लोगों से बिजली गिरने से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: