देश दुनियाchhattisagrhTrending Now

Illegal sand mining-firing case: अवैध रेत खनन-गोलीकांड मामले पर बड़ी कार्रवाई, खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर निलंबित

Illegal sand mining-firing case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध रेत खनन को लेकर हाल ही में हुई गोलीकांड की घटना ने शासन-प्रशासन को हिला कर रख दिया है। इस घटना के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। अब मामले में खनिज विभाग की लापरवाही पर सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिला खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। खनिज साधन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत की गई है। निलंबन अवधि के दौरान प्रवीण चंद्राकर का मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर निर्धारित किया गया है, तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।


यह है मामला

घटना 11 जून की रात करीब 7 से 7:30 बजे के बीच की है, जब गांव मोहड़ नदी के किनारे अवैध रेत निकासी के लिए जेसीबी से रैम्प बनाया जा रहा था। इसका विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया और गोलियां चला दी। इस फायरिंग में रोशन मंडावी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके गले को छूते हुए निकल गई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य दो ग्रामीण जितेन्द्र साहू और ओम प्रकाश साहू भी घायल हुए हैं।

घटना के बाद की गई कार्रवाई
घटना के बाद बसंतपुर थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस, बुलेट का अगला हिस्सा, एक जेसीबी मशीन और हाईवा वाहन (CG 08 AT 5089) जब्त किया। अब तक इस मामले में जेसीबी चालक भगवती निषाद, संजय रजक और वाहन मालिक अभिनव तिवारी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

टीआई की संदिग्ध भूमिका उजागर, किया गया सस्पेंड
घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोमनी थाने के टीआई सत्यनारायण देवांगन की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव एसपी ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को टीआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

Share This: