Trending Nowशहर एवं राज्य

पुसपाल एवं जांगरपाल में अवैध धान जब्त

सुकमा : ओड़ीसा सीमा के पास स्थित गांव पुसपाल एवं जांगरपाल में अवैध धान भण्डारण की शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम की अगुवाई में मण्डी सचिव, पटवारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। निरीक्षण में पुसपाल निवासी दीपक सिंह के घर पर 115 बोरी लगभग 52 क्विंटल धान पाया गया। पुछताछ पर संबंधित व्यक्ति ने बताया कि धान का क्रय फुटकर बाजार से किया है, किन्तु किसी प्रकार के मान्य दस्तावेज, मण्डी लायसेंस आदि प्रस्तुत नहीं किया गया। फलस्वरूप संयुक्त टीम द्वारा धान की जब्ती का प्रकरण बनाया गया और मण्डी एक्ट के तहत संबंधित व्यक्तियों पर जाँच की कार्यवाही की जा रही है। वहीं जांगरपाल में आसमन के घर पर 30 बोरी अवैध धान का भण्डारण पाया गया, जिसे टीम द्वारा जब्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ-साथ राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के कारण बिचौलियों द्वारा पड़ोसी राज्य के धान को खपाने की प्रयास किया जाता है। बिचौलियों की ऐसे प्रयासों को असफल करने के लिए सुकमा जिला प्रशासन द्वारा लगातार मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। निगरानी दल द्वारा घुम-घुमकर अवैध धान के परिवहन और भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: