आईजी ओपीपाल ने रक्षितकेंद्र राजनांदगांव में 35 दोपहिया वाहन और एक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
राजनांदगांव। दोपहिया वाहनों के जरिए बेहतर पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था के मद्देनजर एससीए एवं एलडब्ल्यूए मद से मिले 25 मोटरसाइकिल और 10 एक्टिवा वाहन व एक एंबुलेंस को आईजी दुर्ग रेंज आईजी ओपीपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रक्षित केंद्र से विभिन्न थानों के लिए रवाना किया।
इस दौरान आईजी द्वारा कहा गया कि पेट्रोलिंग को सशक्त करने के लिए इन वाहनों को थानों में दिया जा रहा है। वहीं महिला पुलिस कर्मियों के लिए गश्त के दौरान स्कूटी की व्यवस्था की गई है। चार पहिया वाहनों से पेट्रोलिंग के दौरान अपराधी गली कूचे से फरार हो जाते हैं, ऐसे में मोटरसाइकिल के जरिए पुलिस अंदरूनी गलियों तक भी पहुंचेगी।
वहीं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा नई एडवांस मेडिकल एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखई गई इसके सुदूर नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों को आपात स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के साथ साथ अन्य मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में पुलिस त्वरित सहायता कर पाएगी। बाइक पेट्रोलिंग के शुभारंभ अवसर पर राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।