Trending Nowशहर एवं राज्य

12वीं किस्‍त चाहिए तो चेक करें ये चीजें, गड़बड़ हुई तो नहीं मिलेगा एक भी पैसा

अगर आपका नाम पीएम किसान योजना के लाभार्थी के रूप में दर्ज है और आप इस योजना की 12 वीं किस्त के पैसे का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बड़ा अपडेट है। बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी पीएम किसान योजना किस्त समय पर नहीं मिलती या फिर कैंसिल हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो जांच ले कि कहीं आप भी वो गलतियां तो नहीं कर रहे हैं जो दूसरे लोग कर रहे हैं।

अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan) के लाभार्थी हैं तो आपको कुछ बातों का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। कई बार हम बिना जाने-सुने किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर देते हैं लेकिन बाद में पता चलता है कि हम तो उस योजना के लिए पात्र ही नहीं हैं। ऐसे में अगर आपने पीएम किसान योजना को लेकर ये गलतियां की हैं तो आपका पैसा फंस सकता है।

हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो PM Kisan Yojana में की जाती रही है। अगर आपने भी इनमें से कोई गलती की है तो आपके खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त ( PM Kisan Yojana 12th Installment) का पैसा नहीं आएगा।

किसे मिलेगा पीएम किसान का पैसा

किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। ये पैसा दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दिया जाता है। 31 मई 2022 को इस योजना की 11वीं किस्त (11th Installment) किसानों के खाते आई थी। 30 सितंबर को 11वीं किस्त की चार महीने पूरे हो चुके हैं। अब सरकार 12वीं किस्त का पैसा भी जल्द से जल्द लाभार्थियों को ट्रांसफर करने की तैयारी में जुटी हुई है। पात्र किसानों के खाते में जल्द ही पीएम किसान का पैसा जारी कर दिया जाएगा।

इन लोगों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की 12वीं किस्त

  • अगर लाभार्थी किसान के परिवार का कोई सदस्य टैक्स देता है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाता। यहां परिवार का मतलब किसान की पत्नी या पति से है।
  • जिनके पास खेती योग्य भूमि नहीं है, उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • पीएम किसान का पैसा पाने के लिए आपके नाम पर जमीन होनी जरूरी है। अगर आप ऐसी जमीन पर खेती करते हैं जो आपके आपके दादा या पिता के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आप किसान होने के साथ सरकारी नौकरी में हैं तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर किसी किसान को सालाना 10,000 रुपये मिलती है तो वह इस योजना के पात्र नहीं है।
  • अगर कोई किसान किसी संवैधानिक पद पर आसीन हो जाता है वह पीएम किसान योजना के लिए पात्र नहीं रह जाता।
  • किसान के परिवार में कोई नगर पालिका या जिला पंचायत में हो तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए आदि इस योजना से बाहर रखे गए हैं।
  • इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोगों को इस योजना का पैसा नहीं मिलता।
Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: