अगर हुए 20 हजार केस तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन…यहां के मेयर ने दिए संकेत…अभी रोज पार कर रहे 10 हजार का आंकाड़ा…

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का कहर जारी है। दिनों दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैें। हर रोज 10 हजार केस आ रहे हैं। इस स्थिति में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होने कहा है कि 20 हजार से अधिक केस हुए तो उन्हे यहां पर भी लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।
मेयर ने लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण करवा लेने की भी अपील की और कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से संबंधित नियमों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का गंभीरता के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक-दो दिन में जनता को संबोधित कर सकते हैं। बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह ने लॉकडाउन की ओर संकेत दिया है और मामले तेजी से बढ़ने पर इसे लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को नागरिक केंद्रों या होटलों में क्वारंटीन किया जाएगा, अगर वह इसके लिए भुगतान करने के लिए तैयार होंगे। मेयर ने बताया कि बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और पहले ही अगर दैनिक मामले 20 हजार से अधिक होते हैं तो ऐसी स्थिति में लॉकडाउन की ओर संकेत दे चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क जरूर पहनें।