पढ़ाई के दौरान हुई पहचान, फिर वर्दी का रौब दिखा 16 साल तक करता रहा दुष्कर्म

Date:

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एसआइ के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपित एसआइ ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 16 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी के बाद भी उसने रायपुर, बिलासपुर और रतनपुर क्षेत्र में उसे धमकी देकर संबंध बनाए। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत की है। महिला ने बताया कि 16 साल पहले वह बाहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसकी पहचान अजयकांत तिवारी से हुई। बाद में युवक आरक्षक बन गया। इस दौरान उसने अपनी वर्दी का रौब दिखाकर उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। बाद में उसका चयन सब इंस्पेक्टर में हो गया।

 

इस बीच भी वह महिला को धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि युवक की शादी हो गई। वहीं, पीड़ित की भी दूसरी जगह शादी हो गई। इसक बाद भी वह वर्दी की रौब दिखाकर अलग-अलग जगहों में ले जाकर संबंध बनाता रहा। बार-बार की धमकियों से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इस पर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ 294, 376, 376(2)(1), 324, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बाहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसकी पहचान अजयकांत से हुई थी। इसका फायदा उठाते हुए उसने संबंध बनाए। इसके बाद दोनों की शादी अलग-अलग जगह हो गई थी। इसके बाद भी वह वर्दी का रौब दिखाकर संबंध बनाता रहा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...