IAS PROMOTION : नए साल का तोहफा, 95 IAS अधिकारियों को दिया प्रमोशन, 7 बने प्रमुख सचिव …

IAS PROMOTION: New Year’s gift, promotion given to 95 IAS officers, 7 became Principal Secretaries…
डेस्क। उत्तरप्रदेश सरकार ने नए साल से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. उत्तरप्रदेश सरकार ने 95 आईएएस अफसरों का प्रमोशन कर दिया है.
इस सम्बन्ध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी किया है जिसके अनुसार कई अधिकारी प्रमोशन के बाद अलग अलग जिलों में डीएम के पद पर तैनात हैं. तो वहीँ जिलाधिकारी (विशेष सचिव) पद से सचिव पद पर प्रमोशन मिला है. इसी तरह 2012 बैच के 23 आईएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के रूप में प्रमोट किया है.
18 आईएएस सचिव पद पर प्रमोट
2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी को (विशेष सचिव) पद से सचिव पद पर प्रमोट किया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के जिलाधिकारी आईएएस विजय किरण आनंद मंडलायुक्त या विभिन्न विभागों में सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, नग विकास विभाग के निदेशक अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर,भानुचंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस.राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, संगीता सिंह, शुभ्रा सक्सेना, अदिति सिंह और इंद्र विक्रम सिंह को सचिव पद पर प्रमोशन मिला है. इन अधिकारियों को अब सुपरटाइम वेतनमान ₹1,44,200 से ₹2,18,200 के ग्रेड में प्रमोट किया गया है.
7 आईएएस बने प्रमुख सचिव
वहीँ, उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के रूप में प्रमोट किया है. जिसमे आईएएस अधिकारी सौरभ बाबू, आईएएस मनीष चौहान, आईएएस रंजन कुमार, आईएएस अनुराग यादव और आईएएस रणवीर प्रसाद का नाम शामिल है. 2000 बैच के आईएएस अधिकारी अमित गुप्ता, दीपक अग्रवाल का भी प्रमोशन हुआ है.
प्रमोटी आईएएस अमित सिंह बंसल, ए.दिनेश कुमार, शिवप्रसाद, रेणु तिवारी, शेष मणि पांडेय, राकेश कुमार, शेषनाथ, नीरज शुक्ला, राजेश कुमार राय, श्रीहरि प्रताप शाही, अरुण प्रकाश, रामसिंहासन प्रेम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश चंद्र, अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज कुमार (द्वितीय), चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,महेंद्र वर्मा और राहुल सिंह को भी सलेक्शन ग्रेड मिली है. यशु रुस्तगी और डॉ. विभा चहल को भी सलेक्शन ग्रेड दिया गया है.
प्रमोटी आईएएस ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, अखिलेश कुमार मिश्र, हीरालाल, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय को भी प्रमोशन मिला है. 2010 बैच के भवानी सिंह खंगारोत, 2011 बैच के संजय सिंह, देवेंद्र कुमार पांडेय को भी सलेक्शन ग्रेड दी गई है.
2012 बैच के 23 आईएएस अफसरों प्रमोशन
2012 बैच के 23 आईएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला है. जिसमे रवीश गुप्ता, नेहा प्रकाश, उज्ज्वल कुमार, अंकित कुमार अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, प्रवीण कुमार लक्षकार, जसजीत कौर, सी.इंदुमति, अरुण कुमार (द्वितीय), संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, टी.के.शिबू, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार (प्रथम), राधेश्याम, उमेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पांडेय और प्रवीण मिश्र शामिल है.