IAS CENTRAL DEPUTATION : Major administrative reshuffle at the Centre, new postings for several IAS-IRS officers
नई दिल्ली, 10 नवंबर 2025। केंद्र सरकार ने कई मंत्रालयों और विभागों में अखिल भारतीय सेवा के अफसरों की नई नियुक्तियां की हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईएएस और आईआरएस अधिकारियों को विभिन्न मंत्रालयों में सचिव, निदेशक और उप सचिव के पदों पर तैनात किया है।
जारी आदेशों के अनुसार, 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी विनय शील गौतम को सहकारिता मंत्रालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पाँच वर्ष या अगले आदेश तक इस पद पर कार्य करेंगे।

भूपिंदर कुमार, आईएएस (AGMUT:2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक बनाया गया है। वह भी केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पाँच वर्षों तक या अगले आदेश तक पदस्थ रहेंगे।
वहीं, देबाश्री मुखर्जी, आईएएस (AGMUT:1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक यह जिम्मेदारी निभाएंगी।
इसके अलावा, विनीत जोशी, आईएएस (MN:1992) को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह संजय कुमार, आईएएस (BH:1990) के अवकाश के दौरान यह दायित्व निभाएंगे।
युवराज पाल सिंह, आईआरएस (IT:2015) को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल चार वर्ष या अगले आदेश तक रहेगा।
साथ ही, अमित शर्मा, आईएएस (AGMUT:2012) को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए जनगणना संचालन निदेशक एवं नागरिक पंजीकरण निदेशक के रूप में पदस्थ किया गया है। वह 31 दिसंबर 2025 तक सेवा करेंगे, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
इन सभी नियुक्तियों को केंद्र सरकार के प्रशासनिक पुनर्गठन और कुशल संचालन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
