रायपुर विधानसभा में संशोधित आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया। राज्यपाल ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि नया आरक्षण विधेयक को मेरा समर्थन है। लेकिन स्थानीय आरक्षण पर समीक्षा करनी होगी।जिन जिलों में जाे जाति बाहुल्य हैं, स्थानीय भर्तियों में उन्हें प्राथमिकता दी जाए। संविधान का पालन हो, मेरा इस पर पूरा ध्यान रहेगा। इसलिए मैं सभी विपक्ष सदस्यों और सत्ता पक्ष को धन्यवाद देती हूं कि सभी ने इस पर सहमति दिया।
विधेयक मेरे पास पहुँच गया है और अध्ययन करके मैं सोमवार तक हस्ताक्षर भी करूंगी। उन्होंने इस विधेयक को एससी एसटी और सभी वर्गों के लिए आवश्यक बताया है। राज्यपाल अनुसुईया उइके स्वर्गीय हरी ठाकुर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं और उन्होंने विधानसभा में संशोधित आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित होने के संबंध में बयान दिया।