Trending Nowशहर एवं राज्य

पति रायपुर में एसपी थे, पत्नी अब एमपी में मुख्य सचिव बनी

रायपुर। वीरा राणा आईएएस को मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अभी वह माशिमं अध्यक्ष हैं। और सीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वीरा राणा अविभाजित मध्यप्रदेश में 1998-99 के दौरान रायपुर की अपर कमिश्नर रह चुकी हैं। उनके पति आईपीएस संजय राणा रायपुर के एसपी रहे हैं जो इस समय मप्र में एडीजी जेल हैं।

वीरा राणा 1988 बैच की आईएएस हैं। वीरा राणा मार्च 2024 में रिटायर्ड होगी। ऐसे में मार्च तक उन्हें ही मुख्य सचिव बनाए रखने का निर्णय लिया जा सकता है। वीरा राणा मूलतः यूपी की रहने वाली हैं। स्व. निर्मला बुच के बाद वह दूसरी महिला सीएस होंगी।

Image

birthday
Share This: