हाईटेंशन बिजली तार से जंगली सूअर का किया शिकार, फिर पकाने की चल रही थी तैयारी…वन विभाग ने एक को रंगे हाथों पकड़ा

महासमुंद : जिले के पिथौरा अंतर्गत लारीपुर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाईटेंशन बिजली तार से जंगली सूअर का शिकार करने का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने इस मामले में एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है. जबकि एक अन्य फरार बताया जा रहा है. टीम ने आरोपी के कब्जे सुअर के मांस बरामद किया.
जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला लारीपुर वन क्षेत्र कक्ष क्र. 290 का है. जहां पर लारीपुर निवासी हेमराज वल्द संतराम बरिहा अपने एक अन्य साथी के साथ हाईटेंशन तार बिछाकर जंगली सूअर का शिकार किया था. जिसके बाद उनको टूकड़ों में बांटकर पकाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान वन विभाग को इसकी खबर लग गई. सूचना मिलते ही वन विभाग ने आरोपियों के पास दबिश दी. वन विभाग ने इन हेमराज को रंगे हाथों पकड़ लिया. जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया. टीम ने इनके कब्जे से सूअर का जबड़ा, पैर, अंतडी, आध पका मांस, जेआई तार, लकड़ी खुटी, हंसिया, कत्तल जैसे हथियार बरामद किया है.