![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/09/barish-750x450.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते तीन महीनों के दौरान अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हुई है. कुछ जिलों में कम और सामान्य बारिश दर्ज की गई है. रायपुर में सप्ताह भर से तेज धूप निकलने के कारण गर्मी और उमस बराबर बनी हुई है. इस दौरान बीच में कभी कभी हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश कुछ देर के लिए जरूर हुई है. बावजूद इसके उमस भरी गर्मी सुबह से लेकर रात तक महसूस हो रही है. गर्मी और उमस इतनी बढ़ गई है कि कूलर और पंखे भी ठीक से काम करना बंद कर दिया. राजधानी में शुक्रवार की सुबह से तेज धूप निकली हुई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि “मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, रोहतक, बरेली, वाराणसी, पटना और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तरी बंगलादेश असम होते हुए नागालैंड से गुजर रही है. एक द्रोणिका श्रीलंका और मध्य प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में शुक्रवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई.”
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.5 न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया l