नई दिल्ली. भारत ने बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया. देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 7830 नए मामले सामने आए. एक दिन पहले यानी मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,215 पर पहुंच गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना से संक्रमित 40,215 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है. वहीं अब तक कुल 4,42,04,771 कोविड संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यानी मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. जबकि इस महामारी के चलते देशभर में अब तक कुल 5,31,016 लोगों की जान चली गई.
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 441 टीके लगाए गए.
गौरतलब है कि भारत में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. वहीं 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे. हालांकि इसके बाद इन मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जो पिछले महीने से दोबारा से बढ़ने लगी है.