chhattisagrhTrending Now

सिकंदराबाद में दो कोच में लगी जबरदस्त आग, देखें वीडियो

सिकंदराबाद। तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम के करीब रखे एक पेंट्री कोच और एक एसी कोच में आग लग गई। गनीमत रही है कि दोनों कोच किसी ट्रेन से जुड़े नहीं थे। आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।

सिकंदराबाद के स्टेशन फायर ऑफिसर डी मोहन राव ने जानकारी देते हुए कहा,”हमें सुबह 10.50 बजे फायर कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली। हम तुरंत यहां पहुंचे और आग बुझाई। एक पैंट्री कोच और एक एसी कोच जो अतिरिक्त थे और यहां ट्रैक पर रखे थे, उनमें आग लग गई थी। किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर दमकल की पांच पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।”

 

Share This: