CG NEWS : अमृतधारा जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, SECL के दो अधिकारियों की डूबने से मौत, एक बचा

CG NEWS : Tragic accident at Amritdhara waterfall, two SECL officials died due to drowning, one saved
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। CG NEWS छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अमृतधारा जलप्रपात में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे SECL हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइंस के तीन अधिकारी नहाने के दौरान जलप्रपात के गहरे पानी में डूब गए। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
घटना पोड़ी थाना अंतर्गत नागपुर चौकी क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान शुभम मलार (निवासी शहडोल, मध्यप्रदेश) और पृथ्वी सेटी (निवासी तेलंगाना) के रूप में हुई है। दोनों SECL में अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
नहाते समय फिसले, गहराई का अंदाज़ा नहीं था
CG NEWS प्राप्त जानकारी के अनुसार, SECL चिरमिरी क्षेत्र के 8 अधिकारी मंगलवार को पिकनिक मनाने अमृतधारा जलप्रपात पहुंचे थे। शाम करीब 4 बजे तीन कर्मचारी जलप्रपात के नीचे बहती हसदेव नदी में नहाने उतरे। बताया जा रहा है कि तीनों को तैरना नहीं आता था और वे अचानक गहरे पानी में चले गए। इस दौरान एक कर्मचारी बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि दो की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई।
प्रशासन ने लगाई थी रोक, फिर भी नहीं मानी हिदायतें
CG NEWS गौरतलब है कि अमृतधारा जलप्रपात के नीचे नहाने पर प्रशासन द्वारा पहले से प्रतिबंध लगाया गया है। क्षेत्र को अत्यधिक जोखिम वाला घोषित किया गया है और सावधानी के बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की निगरानी की कमी और पर्यटकों की लापरवाही के कारण यहां ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शेष नारायण सिंह की टीम और SECL की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। दोनों अधिकारियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
फिर सवालों में प्रशासनिक निगरानी
CG NEWS इस घटना ने एक बार फिर से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रतिबंध के बावजूद जलप्रपात में नहाने की छूट, नियमित निगरानी का अभाव और सुरक्षा मानकों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर जवाबदेही तय किया जाना आवश्यक है।