INDIAN STOCK MARKET FALL : शेयर बाजार में हाहाकार ! एशियाई बाजारों की मंदी का भारतीय बाजार पर असर …

INDIAN STOCK MARKET FALL : Chaos in the stock market! The slowdown in Asian markets has an impact on the Indian market…
नई दिल्ली। INDIAN STOCK MARKET FALL ट्रंप टैरिफ और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच एशियाई बाजारों में आई भारी गिरावट का सीधा असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार ने रेड जोन में शुरुआत की और शुरुआती घंटे में ही सेंसेक्स करीब 440 अंक तक गिर गया। वहीं, निफ्टी ने भी 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में हावी रही गिरावट
INDIAN STOCK MARKET FALL बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,227.08 के मुकाबले गिरकर 74,103 पर खुला और कुछ ही देर में यह 73,700 तक फिसल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 22,535.85 के मुकाबले 22,460.30 पर खुला और गिरकर 22,357 तक पहुंच गया।
हालांकि, HUL, Kotak Mahindra Bank, Asian Paints, Maruti Suzuki और Tata Motors जैसे कुछ शेयरों में बढ़त देखने को मिली, लेकिन फार्मा और आईटी सेक्टर में जबरदस्त गिरावट ने बाजार को लाल निशान में धकेल दिया। Dr Reddy’s Labs, HCL Tech, Tech Mahindra, Cipla और ONGC जैसे बड़े स्टॉक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।
एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेत
INDIAN STOCK MARKET FALL भारतीय बाजार में गिरावट के संकेत पहले ही एशिया के शेयर बाजारों से मिल चुके थे। जापान का निक्केई इंडेक्स 3 फीसदी यानी 900 अंक लुढ़ककर 32,147 पर कारोबार करता दिखा, वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 19,837 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी एक फीसदी से अधिक गिरकर 2311 पर ट्रेड कर रहा था।
इन शेयरों को लगा सबसे बड़ा झटका
गिरावट में सबसे ज्यादा प्रभावित शेयरों की बात करें तो:
टाटा स्टील: 3% गिरावट
टेक महिंद्रा: 2.85%
इंफोसिस: 2.30%
HCL टेक: 2%
एमफेसिस (मिडकैप): 4%
बायोकॉन: 3.86%
IPCA लैब: 3.50%
ऑयल इंडिया: 3%
ब्लूजेट (स्मॉलकैप): 7.32%
गोल्डियाम: 6.50% गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।
INDIAN STOCK MARKET FALL बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यदि विदेशी संकेतों में सुधार नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में भी घरेलू बाजार दबाव में रह सकते हैं।