CHAIYANYA BAGHEL ED SUMMON : ईडी नोटिस पर भूपेश बघेल का बयान – ‘चैतन्य को कोई समन नहीं मिला’

Date:

CHAIYANYA BAGHEL ED SUMMON : Bhupesh Baghel’s statement on ED notice – ‘Chaitanya did not receive any summons’

भिलाई। CHAIYANYA BAGHEL ED SUMMON प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब नोटिस को लेकर बयानबाजी जारी है। खबरों में दावा किया जा रहा था कि चैतन्य बघेल को 15 मार्च को ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है, लेकिन भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चैतन्य को कोई नोटिस नहीं मिला।

CHAIYANYA BAGHEL ED SUMMON भूपेश बघेल ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “चैतन्य को कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर नोटिस मिलता तो वह जरूर जाते। ईडी सिर्फ मीडिया में हाइप क्रिएट करने का काम कर रही है।”

CHAIYANYA BAGHEL ED SUMMON 10 मार्च को हुई थी छापेमारी

गौरतलब है कि 10 मार्च को ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के ठिकानों सहित कई व्यापारियों और कांग्रेस नेताओं के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान बघेल के आवास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की खबरें भी सामने आई थीं। ईडी ने कैश की गिनती के लिए दो मशीनें भी मंगवाई थीं। हालांकि, भूपेश बघेल ने इन दावों पर सफाई देते हुए कहा था कि, “मेरे घर से सिर्फ 33 लाख रुपये मिले हैं, ईडी इसे बेवजह बड़ा मुद्दा बना रही है।”

CHAIYANYA BAGHEL ED SUMMON राजनीतिक हलचल तेज

इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच होनी चाहिए। ईडी की आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...