Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CONGRESS 84TH CONVENTION GUJARAT : कांग्रेस अधिवेशन की गुजरात में शुरू, खड़गे बोले– ‘संविधान की रक्षा कांग्रेस की प्राथमिकता’

CONGRESS 84TH CONVENTION GUJARAT : Congress session begins in Gujarat, Kharge said – ‘Protection of the Constitution is Congress’ priority’

अहमदाबाद, 8 अप्रैल 2025। CONGRESS 84TH CONVENTION GUJARAT  कांग्रेस पार्टी का 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात में ऐतिहासिक सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक से शुरू हुआ। 64 साल बाद हो रहे इस अधिवेशन का पहला दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक को समर्पित रहा, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। अधिवेशन का नाम ‘न्याय पथ’ रखा गया है, जो पार्टी की जनता से न्याय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

CONGRESS 84TH CONVENTION GUJARAT  बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं ने लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवेशन के पहले दिन की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

खड़गे ने पटेल और नेहरू के संबंधों पर बोले, कहा— ‘RSS की विचारधारा से भिन्न थे सरदार’

CONGRESS 84TH CONVENTION GUJARAT  खड़गे ने अपने संबोधन में ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि “गांधी, नेहरू और पटेल कांग्रेस की वैचारिक रीढ़ हैं। सरदार पटेल ने न केवल संविधान सभा में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने ही ‘मौलिक अधिकारों’ की नींव रखी। आज एक सोची-समझी साजिश के तहत इनके विचारों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “RSS के लोग आज सरदार पटेल की विरासत पर दावा कर रहे हैं, जबकि पटेल की विचारधारा संघ की नीतियों से बिल्कुल विपरीत थी। उन्होंने तो खुद संघ पर प्रतिबंध लगाया था।”

गांधी-अंबेडकर का अपमान, संविधान की भावना से खिलवाड़ का आरोप

CONGRESS 84TH CONVENTION GUJARAT  कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “मोदी सरकार ने संसद परिसर से गांधी और अंबेडकर की मूर्तियां हटाकर उनका अपमान किया। गृह मंत्री द्वारा राज्यसभा में अंबेडकर जी का उपहास करना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह वही सरकार है, जिसके समर्थकों ने संविधान का पुतला जलाया था।”

‘गुजरात से मिली थी सबसे बड़ी ताकत, अब यहीं से होगी नई शुरुआत’

खड़गे ने बताया कि कांग्रेस के 140 सालों के इतिहास में गुजरात से पार्टी को सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति मिली थी। दादा भाई नौरोजी, गांधी और पटेल जैसी महान विभूतियां इसी भूमि से थीं। उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त है संगठन को फिर से मज़बूत करने का।

9 अप्रैल को होगा मुख्य अधिवेशन, 1700 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

CONGRESS 84TH CONVENTION GUJARAT  कांग्रेस का मुख्य अधिवेशन 9 अप्रैल को अहमदाबाद के साबरमती नदी तट पर होगा, जिसमें देशभर से 1700 प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन के समापन के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी साबरमती आश्रम भी जाएंगे।

 

 

Share This: